
विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर बातें और बातें साहित्यिक मंच एक काव्य प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियाँ 10 जनवरी 2023 तक आमंत्रित करता है. जिसका परिणाम 12 जनवरी 2023 युवा दिवस के अवसर पर घोषित किया जायेगा. विजेता रचनाकारों प्रमाण पत्र एवं ट्राफी कोरियर द्वारा प्रेषित किया जायेगा. सभी प्रतिभागियों को आनलाइन प्रमाण पत्र भेजा जायेगा और चयनित कविताओं का कविता पाठ आयोजित करने के साथ प्रकाशन की भी योजना है . काव्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निम्नलिखित नियमानुसार कविता प्रेषित करनी होगी –
-
- सभी कविताएँ मौलिक और अप्रकाशित होनी चाहिए.
- कविताओं की विषय- वस्तु सामाजिक सरोकारों या ऋंगार परक होनी चाहिए.
- सभी कविताएँ मौलिक और अप्रकाशित होनी चाहिए.
-
- एक कवि द्वारा तीन से अधिक कविताएँ स्वीकार्य नहीं होंगी
-
- रचनाकार अपना संक्षिप्त परिचय एवं एक फोटो भेजना अपेक्षित है.
-
- केवल हिन्दी भाषा एवं देवनागरी लिपि में ही होनी चाहिए.
-
- रचनाएँ मंगल फांट या कृति देव में ही भेजें.
-
- हस्तलिखित सुस्पष्ट रचनाएँ भी स्वीकार की जायेंगी.
-
- प्रतियोगिता में भाग लेने के कोई शुल्क नहीं है.
-
- रचनाएँ लिंक के अलावा [email protected] पर भी भेजा जा सकता है
-
- स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग राशि 10/- पर आप दे सकते हैं.